रवींद्र भवन में लोकरंग, दूसरे दिन हुईं कई नृत्य प्रस्तुतियां
भोपाल. रवींद्र भवन परिसर में चल रहे लोक कलाओं के उत्सव लोकरंग के दूसरे दिन सोमवार को मप्र सहित देश के विभिन्न अंचलों की लोक संस्कृति से परिचित होने का अवसर मिला। वहीं, ब्राजील और यूक्रेन से आए कलाकारों ने पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुति दी। इसके अलावा परिसर में गोंड कलाकारों द्वारा तैयार किए गए चित्रों को भी प्रदर्शित किया गया। वहीं गांधी जी के जीवन पर हिमांशु वाजपेयी ने दास्तानगोई सुनाई।
यूक्रेन-ब्राजील के कलाकारों की प्रस्तुति
देशांतर शृंखला में यूक्रेन के कलाकारों ने एक्रोबेट नृत्य में जिम्नास्टिक के विभिन्न मूवमेंट्स को मंच पर बहुत ही सधे अंदाज में पेश किया। ब्राजील के कलाकारों ने कोको, सांबा और कार्निवाल की प्रस्तुति दी।
110 नृत्यांगनाओं ने पेश किया मालवी घूमर
यहां उज्जैन की 110 कलाकारों ने मालवी घूमर पेश किया। इंदौर समेत मालवा अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में संजा उत्सव के दौरान यह नृत्य करते हैं। यह श्राद्ध पक्ष में कुंवारी कन्याओं द्वारा मनाया जाता है, इसमें शाम होते ही संजा गीतों का सिलसिला शुरू हो जाता है।